April 29, 2025 5:15 pm

हिमाचल प्रदेश में यह पहली सरकार है जो कर्मचारी व पेंशनरों को समय पर वेतन व पेंशन देने में असमर्थ पाई जा रही है।

[adsforwp id="60"]

कुनिहार
पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन जिला सोलन व प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ मुख्य सलाहकार एवं प्रधान श्यामलाल ठाकुर कार्यकारी अध्यक्ष नेकीराम महासचिव सतपाल शर्मा धर्म सिंह ठाकुर जियालाल ़दौलत राम निर्मल ठाकुर प्रेम कंवर ‌‍ृ जीत सिंह आशा राणा पुष्पा सूद संत राम चंदेल श्याम लाल भाटिया वेद ठाकुर पतराम दीप राम ठाकुर नागेंद्र ठाकुर रतिराम शर्मा जसवीर सिंह व समस्त कार्यकारिणी ने अपने संयुक्त बयान में सर्वप्रथम प्रदेश के पूर्व डीजीपी श्री आईबी नेगी आईपीएस की दुख भरी खबर सुनकर की वह अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करके ईश्वर के चरणों में विलीन हो गए हैं बहुत ही दुख हुआ क्योंकि वह सर्वप्रथम ऐसे पुलिस के मुखिया रहे हैं जिन्होंने पुलिस कर्मचारीयों के लिए इतने वेलफेयर के कार्य किया जितना कोई भी अधिकारी आज तक ना कर सके संगठन ईश्वर से प्रार्थना करती है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। जहां तक वर्तमान प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली का सवाल है सभी पेंशनर ने कड़ी निंदा की की आज तक जब से प्रदेश में सबसे प्रथम सरकार डॉक्टर परमार की साल 1962 में बनी थी उसके बाद बहुत सी सरकारें आई गई लेकिन ऐसा आज तक कभी नहीं हुआ कि कर्मचारी या पेंशन रो की तनख्वाह या पेंशन पहली या 2 तारीख को ना मिली हो जबकि अब हर महीने में तकरीबन यही हो रहा है कि कभी पेंशन 8 तारीख को मिली है और इस महीने में तो हमीरपुर कांगड़ा मंडी उना जिला की पेंशन 6 तारीख पूरी होने तक भी नहीं उन्हें दी गई है जो बहुत ही दुख का विषय है जिसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। सालों से मांग करने पर भी सरकार ने आज तक मेडिकल विल कई लाखों में पेंडिंग पड़े हैं नहीं दिए जिसके कारण वह गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और इसी प्रकार जितने बितीय लाभ जिसमें 11% डी,ए वह किसते नहीं अदा की जा रही है अगर इसी प्रकार से सरकार का रवैया पेंशनरों के साथ होता रहा तो हमें दुख होगा कि पुलिस कर्मचारी और अधिकारियों ने अपने कार्यकाल के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखी और सरकारों व सरकारी संपत्ति को हड़ताली आंदोलनकारीयो से सुरक्षित हर प्रकार से रखा लेकिन पुलिस पेंशनर को यह अंदाजा नहीं था कि कभी ऐसा दिन भी आएगा कि हमें भी उनकी तरह अपने हकों के लिए इस अंतिम पड़ाव में सड़कों पर आना पड़ेगा वह इस सरकार के खिलाफ आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी हमने 38, 40 साल अपने कार्यकाल में पूरी सुरक्षा रखने की जिम्मेदारी निभाई। पुलिस पेंशन र वेलफेयर एसोसिएशन फिर से सरकार से आग्रह करती है कि कृपया ऐसा मौका ना आने दे और पेंशनरों के जितने भी बितीय लाभ सालों से पेंडिंग पड़े हैं और लाखों के मेडिकल बिल भी प्राप्त नहीं हो रहे हैं और डी,ऐ व बकाया किश्तें को जल्दी से प्रदान करें और भविष्य में पुलिस पेंशनर के साथ बंटवारे वाला व्यवहार ना किया जाए की किसी जिला के पेंशनरों को पेंशन मिल जाती है कुछ जिलों में 6,7 तारीख तक पेंशन नहीं मिलती।

Leave a Reply