April 30, 2025 2:38 am

अर्की के चौरंटू (बाड़ीधार) में 08 मार्च को आहान एनजीओ का सर्वोदय रक्तदान शिविर भाग -2 का किया जाएगा आयोजन

[adsforwp id="60"]

अर्की
अर्की उपमंडल की कुंहर पंचायत के चौरंटू में सर्वोदय रक्तदान शिविर भाग -2
का आयोजन किया जा रहा है।
यह रक्तदान शिविर 08 मार्च को समाजसेवी संस्था आहान एन०जी०ओ० के सौजन्य से आयोजित किया जाएगा।
आहान एन०जी०ओ० के अध्यक्ष यशपाल, उपाध्यक्ष शशिकांत शर्मा तथा सचिव जुगल किशोर ने क्षेत्र के सभी युवाओं और लोगों से सर्वोदय रक्तदान शिविर में भाग लेने की अपील की है।
सर्वोदय रक्तदान शिविर के सचिव मनोज कुमार काथला ने जानकारी देते हुए बताया कि यह रक्तदान शिविर स्थानीय स्तर पर नवीन कुमार, विनोद ठाकुर, जगदीश ठाकुर, दिनेश कुमार, कली राम, जयदेव ठाकुर, पवन चौधरी के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Recent News

Advertisement