April 30, 2025 12:34 pm

बजट में दिखाई दी व्यवस्था परिवर्तन की झलक: विनय शर्मा पूर्व अध्यक्ष NSUI अर्की

[adsforwp id="60"]

अर्की
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत तीसरे बजट में सभी वर्गों और क्षेत्र के लिए कुछ ना कुछ बढ़ोतरी हुई है। गंभीर आर्थिक चुनौतियों के बावजूद भी हिमाचल सरकार ने कोई भी नया कर नहीं लगाया है।
सीमित संसाधनों के बावजूद सुक्खू सरकार ने इस बजट में कर्मचारी, पेंशनरों, किसानों, पशुपालको, छोटे कारोबारियों, महिलाओं और युवाओं समेत हर तबके को कुछ ना कुछ दिया है।
इसके साथ-साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,आंगनवाड़ी सहायिका, आशा वर्कर्स, मिड डे मील वर्कर, वाटर कैरियर शिक्षा, जल रक्षक, एस एम सी अध्यापको सहित पंप ऑपरेटर, पैराफिटर, पंचायत चौकीदार, राजस्व चौकीदार, राजस्व लंबरदार के मानदेय में भी वृद्धि की गई।
सरकार ने इस बजट में मुख्य रूप से गांव की ओर रुख किया है । सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और सामाजिक सुरक्षा को इस बजट में मुख्य रूप से तवज्जो दी है स्वरोजगार पर जोर के साथ-साथ सरकार ने सरकारी नौकरी के द्वारा भी खोले हैं।
बजट में अर्की विधानसभा के राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल को भी हरी झंड़ी मिली।
विनय शर्मा ने कहा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू व अर्की की जनता की दिलों की धड़कन माननीय विधायक श्री संजय अवस्थी जी के नेतृत्व में अर्की विधानसभा लगातार विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है।।

Leave a Reply