कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
गणपति एजुकेशनल सोसाइटी कुनिहार में वर्ल्ड विंटर गेम्स टूरीन इटली 2025 में पदक विजेता खिलाड़ी रिया का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। यह लगातार दूसरा खिलाड़ी है जो संस्था से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर लाया है। इस उपलक्ष्य पर पूरे कुनिहार बाज़ार में स्वागत रैली का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के सभी विशेष बच्चों, विशेष शिक्षकों, अभिभावकों सहित समस्त पदाधिकारियों और आम जनमानस ने सम्मिलित होकर खिलाड़ी का फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया गया। समारोह में 100 से अधिक व्यक्तियों ने शिरकत की। समारोह के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी तन्मय कंवर थे। इस अवसर पर गणपति एजुकेशनल सोसाइटी के निदेशक डॉ. रोशन लाल शर्मा,डॉ दिशा शर्मा ,पूर्व प्रधानाचार्य डॉ यादव किशोर,फाउंडर प्रेसिडेंट नालागढ़ कलामंच, रिटायर्ड प्रिंसिपल, डॉ हेमचंद कश्यप,रिटायर्ड रिसर्च ऑफिसर, आर एस पाल, पंचायत प्रधान कुनिहार जगदीश अत्री आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे और सभी ने अपने विचार प्रस्तुत किए। संस्था के संस्थापक डॉ रोशन लाल शर्मा ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों विशेष तौर पर स्पोर्ट्स गतिविधियों के बारे में विस्तृत विवरण दिया। स्पेशल ओलंपिक्स भारत के पदाधिकारियों का भी स्वागत किया गया ।
