April 30, 2025 2:05 am

जाबली और कोटि में सरकारी बसों को रोकने की अधिसूचना जारी

[adsforwp id="60"]

धर्मपुर से पवन कुमार सिंघ

जाबली और कोटि में सरकारी बसों को रोकने की अधिसूचना जारी करने के पीछे की कहानी यह है कि क्षेत्र के वृद्ध सेवानिवृत लोगों ने एच.आर.टी.सी परवाणू के आर.एम से मिलकर अपनी समस्या रखी थी। उनका कहना था कि सरकारी बसें जाबली और कोटि में नहीं रुकती हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है।
इस समस्या को देखते हुए, आर.एम परवाणू ने शुक्रवार को सभी सरकारी बसों को जाबली और कोटि में रोकने की अधिसूचना जारी कर दी गई। एच.आर.टी.सी के आर.एम राम दयाल ने बताया कि उन्होंने सेवानिवृत लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए यह निर्देश दिया है और इसकी एक-एक कॉपी परवाणू बस अड्डा और डीज़ल पंप पर लगा दी गई है

Leave a Reply

Recent News

Advertisement