April 29, 2025 4:40 pm

मुह खुर की बीमारी के लिए जिला सोलन में किया जा रहा 1 लाख 44 हजार पशुओं का टीकाकरण

[adsforwp id="60"]

सोलन सोलन जिला में पशुओं में होने वाली मुंह खुर की बीमारी के लिए इन दिनो टीकाकरण अभियान चलाया गया है। पशुपालन विभाग के फार्मासिस्ट घर घर जाकर पशुआंे का टीकाकरण कर रहे है। इस अभियान के तहत जिला सोलन में 1 लाख 44 हजार पशुओं का टीकाकरण किया जायेगा ।27 मार्च तक पशुपालन विभाग का लक्ष्य है कि यह लक्ष्य पूरा कर लिया जाये ।
हमारे संवाददाता से बात करते हुए पशुपालन विभाग के उपनिदेशक विवेक लांबा ने बताया कि मुंह खुर की बीमारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला में कुल 1 लाख 44 हजार पशु है जिनका टीकाकरण किया जा रहा है ताकि पशुओं के मुह व खुर में होने वाले रोग से बचाव हो सके। उन्होंने कहा कि यह पांचवें चरण के तहत टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है

Leave a Reply