सोलन
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा है कि नशा आज हिमाचल प्रदेश में अभिशाप बन गया है। शिक्षण संस्थानों में भी धडले से नशा चल रहा है। राज्यपाल ने प्रदेश के सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वह नशे के खिलाफ अभियान में सैनिक की तरह कार्य करें ताकि नशे का खात्मा किया जा सके। यह बात राज्यपाल ने सोलन के एक निजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान अपने संबोधन में कहीं ।
राज्यपाल ने कहा कि नशे के खिलाफ अब लोग जागरूक हो चुके है। व इसके विरुद्ध खडे है। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि सभी नागरिको को सैनिक की भांती इस जंग से लडना होगा । उन्होंने कहा कि सभी शिक्षण संस्थान सुनिश्चित करें कि नशा न करने का शपथ पत्र दाखिले से ले। यदि आवश्यकता पड़ी तो इसकी अधिसूचना राजभवन से भी वह जारी करेंगे ।
