राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी
व देवभूमि क्षत्रिय संगठन सवर्ण मोर्चा
के रूमित सिंह ठाकुर ने हाल ही हुये हिमाचल व पंजाब में बवाल पर दोनों राज्यो की सरकारों को घेरा है,उन्होंने कगा की,खालिस्तान जिंदाबाद करने वालों पर प्रदेश सरकार कड़ी कार्रवाई करे, ऐसे लोगों को गिरफ्तार करे, ये देश गुरु नानक देव जी, गुरु गोबिंद सिंह जी, श्री बंदा बहादुर जी का है। शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव का है, महाराणा प्रताप, राणा सांगा, बप्पा रावल, झांसी की रानी, शिवा जी महाराज, सांभा जी महाराज, पृथ्वी राज चौहान सम्राट मिहिर भोज जी का है।
खालिस्तान जिंदाबाद करने वालों पर पंजाब सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार कड़ी कार्रवाई करे। देश का अपमान करने वालों को देशद्रोही घोषित करे। बसों पर हमला कभी भी वीरता का प्रमाण नहीं हो सकता। हिमाचल प्रदेश सरकार डर कर चुप बैठी है। कड़ी कार्रवाई करो।
