कुनिहार(अक्षरेस)
राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी
व देवभूमि क्षत्रिय संगठन सवर्ण मोर्चा
के रूमित सिंह ठाकुर ने जारी एक बयान में कहा की क्या धर्म परिवर्तन पीढ़ी की पहली सीढ़ी यहीं से शुरू हो रही है…
ऑकलैंड स्कूल शिमला में ईद के मौके पर बच्चों को एक विशेष वस्त्र ( 𝐊𝐮𝐫𝐭𝐚 𝐩𝐚𝐣𝐚𝐦𝐚 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐚𝐧𝐲 𝐬𝐦𝐚𝐥𝐥 𝐜𝐚𝐩) धारण करवाने की कोशिश की जा रही है और हमारे सनातन संस्कृति को कुचलने के लिए स्कूल के बच्चों पर थोपा जा रहा है, जिन सनातनी के बच्चे इन स्कूलों में पढ़ते है जो भविष्य में अपने धर्म को भूल कर अन्य धर्म को सुरक्षा देने की वकालत करते हुए मिलेंगे और अपना धर्म वैसे ही खत्म करते रहेंगे, किस दिशा में जा रही है सनातन संस्कृति और देवभूमि का भविष्य ये चिंतनीय विषय है….
अब सोशल मीडिया पर भी इसका विरोध किया जा रहा है कि
यदि 28/3/2025 को इस स्कूल में बच्चों को मुसलमान बना कर स्कूल बुलाया जाता है तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ स्कूल गेट पर धरना दिया जाएगा और तब तक दिया जाएगा जब तक ये स्कूल पूर्णरूप से बंद न हो जो जाए।
जिला प्रशासन शिमला जिला पुलिस अधीक्षक शिमला तुरंत इस मामले में संज्ञान लें, वरना स्कूल में कार्यक्रम नहीं होने दिया जाएगा।