चंडी से पवन कुमार सिंघ
वी एस एल एम शिक्षण महाविद्यालय चंडी मे सामाजिक विज्ञान अनुसंधान भारतीय परिषद(आई सी एस एस आर) पश्चिमोत्तर क्षेत्रीय केंद्र पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के सह सौजन्य से “डिजिटल लर्निंग और टेक्नोलॉजी इंटीग्रेशन”अंकीय अधिगम एवं प्रौद्योगिकी एकीकरण विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन कॉलेज सभागार में हुआ l इस एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए कॉलेज प्रधानाचार्य एवं इस सेमिनार के निदेशक राजमणि शर्मा ने बताया है कि इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में उप मंडलाधिकारी कसौली महेंद्र प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उप तहसील कुठार सूरत सिंह एवं डॉक्टर शिव कुमार शर्मा प्रधानाचार्य जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट )सोलन पधारे l इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कॉलेज प्रशिक्षुओ ने माँ सरस्वती वंदना के साथ इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ l उसके बाद कॉलेज प्रशिक्षुओ ने वैदिक मंत्रो का उच्चारण किया l इस अवसर पर बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने हिमाचली संस्कृति से ओतप्रोत नाटी भी प्रस्तुत की l इस अवसर विभिन्न विश्वविद्यालय एवं कॉलेज से आए हुए बहुत से शोधार्थियों ने अपने शोध पत्रों का प्रभावी एवं उपयोगि प्रस्तुतीकरण किया l इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में आधुनिक युग में हर क्षेत्र में उन्नत एवं प्रभावी तकनीको की बढ़ती आवश्यकता एवं उसकी सीमाओं पर विशेष प्रकाश डाला l कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा कॉलेज स्मारिका (सोविनियर )का अनावरण भी किया गया l इसके साथ-साथ मुख्य वक्ता के रूप में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र के प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार शर्मा के साथ अन्य विशेष वक्ता के रूप में पंजाबी एवं डोगरी विभाग केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला हिमाचल प्रदेश के विभागाध्यक्ष डॉ नरेश कुमार , डॉक्टर ललित मोहन शर्मा सहायक प्रोफेसर शिक्षा विभाग केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला हिमाचल प्रदेश , सहायक प्रोफेसर एस बी एच एस एम खालसा कॉलेज होशियारपुर से डॉक्टर कुसुम, पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला से शिक्षा एवं सामुदायिक सेवा की विभागाध्यक्ष डॉ जगप्रीत कौर . शिक्षण महाविद्यालय घुमारवीं के प्रधानाचार्य डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा भी अपने विचार इस विषय पर रखें l यह सेमिनार प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक दो सत्रो में आयोजित किया किया गया l इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में आए हुए डॉक्टर सुरेंद्र कुमार शर्मा ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विशेष कर शिक्षा के क्षेत्र में उन्नत शैक्षिक तकनीको की उपयोगिता से सकारात्मक एवं क्रांतिकारी बदलाव आए हैं l उन्होंने कहा कि हमें उन्नत तकनीक का उपयोग वांछनीय की दिशा में करना चाहिए l प्रबंधन समिति के सचिव चंद्र मोहन शर्मा ने भी इस कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए कहा इस प्रकार के सेमिनार से कॉलेज के प्रशिक्षुओं के साथ-साथ शिक्षक एवं शोधकर्ता शैक्षिक रूप से लाभान्वित हुए l इस सेमिनार का उद्देश्य उपरोक्त समसामयिक विषय पर ज्ञान , शोध निष्कर्षों एवं अंतर्दृष्टि पर चर्चा और आदान प्रदान करना रहा l इस अवसर पर शीतल शर्मा एवं एचडी शर्मा ने मंच संचालन के अंतर्गत उद्घोषक की भूमिका को बखूबी से निभाया l इस अवसर ग्राम पंचायत चंडी के प्रधान बलवंत ठाकुर , संजीव चौहान ,हुक्मीदत, महेश शर्मा, सपना चौहान , कुसुम लता शर्मा ,अनुराधा ठाकुर, निशा चौहान, तनुजा शर्मा,हितेश शर्मा दीपिका गौतम ,रवीना देवी रितिका शर्मा, मनीष गुप्ता ,सरोज कुमारी के साथ-साथ समस्त बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षु इस सेमिनार में सम्मिलित रहे l