April 29, 2025 5:27 pm

विश्व टीबी दिवस के अवसर पर जिला सोलन की 35 पंचायतों को किया गया सम्मानित

[adsforwp id="60"]

सोलन / शहनाज़
टीबी अनमूलन कार्यक्रम के तहत श्रेष्ठ कार्य करने वाली पंचायतो को आज सोलन में विश्व टीबी दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया । उपायुक्त ने सभी 240 पंचायतों से आग्रह किया कि वह टीबी अनमूलन में बेहतरीन कार्य करें ताकि टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार किया जा सके। इस दौरान विभिन्न संबंधित विभागों को भी इस अभियान में बडचड कर भाग लेने का आग्रह किया गया ।
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि विश्व टीबी दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम किया गया । जिसमें जिला की टीबी मुक्त 35 पंचायतो को कास्यं व सिल्वर प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया । उन्होंने कहा कि मोबाइल एक्स रे सेवा से स्वास्थ्य विभाग घर घर जाकर टीबी की जांच कर रहा है। जिस से इस बीमारी को समाप्त किया जा सके। उपायुक्त ने सभी पंचायतों से टीबी मुक्त अभियान में सार्थक कार्य करने का आग्रह किया ।

Leave a Reply