April 30, 2025 3:49 am

राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में नुक्कड़ नाटक से नशे के खिलाफ किया जागरूक ।

[adsforwp id="60"]

अर्की
राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में हंस फाउंडेशन ने नुक्कड़ नाटक से छात्रों व लोगों को नशे व कुपोषण के खतरे के बारे में जागरूक किया।
कलाकार रोहित बोहरा और रजनी बौहरा ने अपने गीतों का प्रदर्शन किया। उमा ठाकुर ने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों पर नियमित रूप से नजर रखकर नशा नियंत्रण में योगदान कर सकते हैं। हंस फाउंडेशन नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है।विद्यालय के नशा निवारण समिति प्रभारी यशपाल वर्मा  ने हंस फाउंडेशन की समस्त टीम का विद्यालय की तरफ से स्वागत एवं धन्यवाद किया ।इस कार्यक्रम में विद्यालय की मुख्याध्यापिका मनोरमा चड्ढा सहित विद्यालय के अन्य सभी अध्यापक सरोज कुमारी, पवन कुमार, सुभाष चन्द, भूपेन्द्र कुमार, राकेश कुमार,प्राथमिक विद्यालय से पूर्ण चन्द एवं अन्य सभी गैर शिक्षक वर्ग सभी उपस्थित रहे।
जबकि इस अवसर पर ग्राम पंचायत कुंहर प्रधान निशा ठाकुर,पंचायत सदस्य श्यामलाल चौधरी,एवं बच्चों के अभिभावक मौजूद रहें।

Leave a Reply

Recent News

Advertisement