कसौली/पवन कुमार सिंघ
स्वास्थ्य खंड चंडी के अंतर्गत आने वाली तीन पंचायतों को क्षयरोग मुक्त पंचायत के पुरस्कार से नवाजा गया है।
ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ के प्रधान कैलाश शर्मा ने बताया कि यह पुरस्कार सोमवार को उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने पंचायतों को दिए। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत गोयला, कृष्णगढ़ और भावगुड़ी को सर्वेक्षण व टीबी परीक्षण के उपरांत यह पुरस्कार प्रदान किए गए। तीनों पंचायतों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी सोलन डॉ. अमित , क्षय रोग इंचार्ज डॉ. गगन के इलावा गोयला पंचायत के प्रधान मदन वर्मा और भावगुड़ी पंचायत की प्रधान दुर्गावती शर्मा के इलावा अन्य लोग मौजूद रहे।