कुनिहार/अक्षरेश शर्मा
देवभूमि क्षत्रिय संगठन सवर्ण मोर्चा द्वारा कुनिहार पुराना बस स्टैंड पर भरी राज्य सभा में सपा सांसद राम जी लाल सुमन द्वारा जो मेवाड़ क्षत्रिय वीर शिरोमणि राणा सांगा जी का अपमान किया गया , जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है का पुतला फूंका गया ।
रूमित सिंह ठाकुर की अगुवाई में देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं सवर्ण मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आज पुराना बस स्टैंड पर इकट्ठे होकर रामजी लाल सुमन संसद सपा का पुतला फूंका ।रूमित ने कहा ,कि सस्ती लोकप्रियता के लिए सनातन संस्कृति का अपमान करते है ।हमारे वीर महापुरुषों पर अभद्र टिप्पणियाँ करते है ,जिसे राजपूत व क्षत्रिय समाज कभी भी बर्दास्त नहीं करेगा ।देश में जंहा इसका विरोध हो रहा है।भारत के महापुरुषों पर अभद्र टिप्पणी करने वाले ऐसे लोग यदि हिमाचल प्रदेश में आते है,तो पुतले की जगह देव भूमि संगठन ऐसे लोगो को जिंदा जला कर अभद्र अपमान का बदला लेगा ।
