अर्की
सभी सुविधाओं से परिपूर्ण सरकारी स्कूल में सत्र 2025-26 के लिए स्कूल प्रवेश हेतु GCPS माँझू के स्कूल प्रशासन व स्कूल प्रबंधन समिति ने ग्राम भ्रमण किया तथा घर घर जाकर स्कूल की उपलब्धियों व सुविधाओं के पत्रक बांटे तथा अभिभावकों से निवेदन किया कि वे अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में प्रवेश करवाएं। ताकि गांव भी अपना,स्कूल भी अपना बच्चे का सर्वांगीण विकास का पूरा हो सपना साकार हो सके। इस अवसर पर केंद्राध्यक्ष भगत राम ठाकुर, SMC प्रधान रेनू शर्मा ,प्रथम संस्था समन्वयक योगिता ठाकुर व नमिता,मनोज जेबीटी SMC सदस्य उपस्थित रहे।
