अर्की/शहनाज़
अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत डुमैहर में शताब्दी नायक युवक मंडल डुमैहर द्वारा आयोजित पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला सौरभ इलेवन घनागुघाट और फ्रेंड्स इलेवन अर्की के बीच खेला गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए घनागुघाट ने 15 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। टीम की ओर से हिमांशु ने 47 और प्रवीण ठाकुर ने 44 रनों का योगदान दिया। जवाब में फ्रेंड्स इलेवन अर्की की टीम 14.4 ओवर में 100 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिससे घनागुघाट ने यह मुकाबला जीत लिया।
समापन समारोह में नया सवेरा जन कल्याण समिति अर्की के अध्यक्ष और अधिवक्ता भीमसिंह ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने दोनों टीमों के प्रदर्शन की सराहना की और खिलाड़ियों को आगे भी खेल को बढ़ावा देने की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आयोजकों को अपनी ओर से 8100 रुपये की धनराशि भी प्रदान की।
विजेता टीम सौरभ इलेवन घनागुघाट को 51,000 रुपये और ट्रॉफी, जबकि उपविजेता फ्रेंड्स इलेवन अर्की को 31,000 रुपये और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में व्यक्तिगत पुरस्कार भी प्रदान किए गए। मैन ऑफ द सीरीज प्रवीण ठाकुर को 3100 रुपये और ट्रॉफी मिली। बेस्ट बैट्समैन का खिताब फ्रेंड्स इलेवन अर्की के कप्तान वीरेंद्र कंवर को मिला, जिन्हें 1100 रुपये और ट्रॉफी दी गई। बेस्ट फील्डर अशोक और बेस्ट बॉलर कैलाश को भी 1100 रुपये व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान पूर्व पंचायत उप प्रधान तिलकराज पाल,दिनेश शर्मा,हरीश सहगल,सजंय पाल,नरेन,गीता राम पाल,हरीश तनवर,रणवीर,लालचंद पाल सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।