April 29, 2025 6:09 pm

आओ अब लौट चले सरकारी स्कूलों की ओर

[adsforwp id="60"]

कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
आओ अब लौट चले सरकारी स्कूलों की ओर
यह स्लोगन सरकारी विद्यालयों में निरंतर विद्यार्थियों की घटती संख्या को दिखाता है ।पिछले कुछ वर्षों से अभिभावकों का रुझान निजी विद्यालयों की ओर अपने बच्चों की शिक्षा के लिए देखा जा रहा है ।कभी सरकारी विद्यालयों में हजारों की संख्या में पड़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या सेंकड़ो में सिमट कर रह गई है ।आज सरकारी विद्यालय में शिक्षा दे रहे शिक्षक भी अपने बच्चों को निजी विद्यालयों में पढ़ा रहे है ।जब तक शिक्षक अपने बच्चों का रूख सरकारी स्कूलों की ओर नहीं करते,तब तक हम यह स्लोगन साकार होता नजर नहीं आता ।
छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार ने प्रधानाचार्य भूपेंद्र कौशिक की अगुवाई में विद्यालय के शैक्षणिक व गेर शैक्षणिक स्टाफ द्वारा ईस स्लोगन को साकार करने के लिए कुनिहार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँवो तक लोगो से सम्पर्क कर बच्चों का रूख सरकारी विद्यालय की और करने का प्रयास कर रहे है ।इसी कड़ी में आज विद्यालय स्टाफ द्वारा बढ़लग,गंबरपूल ,जाड़ली सहित नजदीकी गावों में विद्यालय की उपलब्धियों सहित विद्यालय की उच्चतर शिक्षा के प्रारूप को सांझा किया ।
प्रधानाचार्य कौशिक ने बताया,कि विद्यालय में क्वालिफाइड कुशल स्टाफ तो है ही साथ ही बच्चों के लिए अटल टिंकरिंग लैब ,साइंस लैब्स ,एनएसएस ,एनसीसी ,स्काउट एंड गाइड सहित लाइब्रेरी ,डिजिटल लाइब्रेरी ,कक्षा 6 से 12 वीं तक स्मार्ट क्लास तकनीक से शिक्षण ,व्यावसायिक शिक्षा सहित खेल गतिविधियों में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए खेल मैदान उपलब्ध है ।प्रधानाचार्य कौशिक ने कुनिहार क्षेत्र व आस पास के ग्रामीणों से बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उनका दाखिला छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में करवाने का आग्रह किया है ।

Leave a Reply