April 29, 2025 4:21 pm

ग्राम पंचायत गोयला के गांव सुआ खाली मे तेदुआ का आतंक

[adsforwp id="60"]

गोयला/पवन कुमार सिंघ

दून विधानसभा के पहाड़ी क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोयला के गांव सुआ खाली में तेंदुए का आतंक बढ़ता जा रहा है। गांव के जानवरों को अपना शिकार बनाने के बाद अब गांव वालों में दहशत का माहौल है। तेंदुए ने कुछ दिन पहले ही बाबूराम जी के बकरे को शिकार बनाया है, जिससे गांव वाले काफी परेशान हैं।
गांव वालों ने पंचायत और वन विभाग से इस मामले में कार्यवाही करने का निवेदन किया है, ताकि जल्दी से जल्दी तेंदुए को पकड़ा जा सके। गाँव वालो का कहना है की वन विभाग पिंजरा लगाए या किसी और तरिके से तेदुए को अपने कब्जे मे ताकि लोगो को कोई परेशानी न हों तेदुए के आतंक से लोगो को समय से पहले घर आना पड़ता है स्थनीय दुकानदारों ने बतया की तेंदुआ शाम के समय रस्ते में आ जाता है जिसके चलते उन्हे या तो दूसरे रास्ते से घर जाना पड़ता हैं या समय से पहले घर जाना पड़ता है पंचायत प्रधान और स्थानीय लोगों ने विभाग से कार्यवाही की मांग की है
स्थानीय लोगों ने बताया की अगर ग्राम पंचायत में सुरक्षा की व्यवस्था*: समिति ग्राम पंचायत में सुरक्षा की व्यवस्था करने में मदद करती है, जो तेंदुए के आतंक के मामले में बहुत जरूरी है।
इस मामले में स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति को तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए और वन विभाग के साथ मिलकर तेंदुए को पकड़ने के लिए कार्य करना चाहिए।

Leave a Reply