कुनिहार/अक्षरेश शर्मा
बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार का शैक्षणिक सत्र 2025-26 जो की 1 अप्रैल 2025 से शुरू हो रहा है I जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया की इस विद्यालय में हर वर्ष की भांति इस चल रहे सत्र में लगभग 300 बच्चों की आधी फीस माफ़ की गई है और लगभग 23 बच्चे निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे है I प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के अनुसार निजी स्कूलों में 25 % सीटों को निशुल्क शिक्षा हेतु बी पी एल और वंचित समूहों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित करना सुनिशिचित किया गया है I प्रारम्भिक उप शिक्षा निदेशक सोलन ने बताया की पहली से आठवी तक हर निजी स्कूल मे 25 % सीटों को निशुल्क शिक्षा देना आर टी एक्ट के अनुसार ज़रूरी हे इस के लिए सभी निजी स्कूल को इसके बारे मे बताया गया हे और बी एल पाठशाला कुनिहार इस प्रकार की निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहा है I विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की यह विद्यालय बी पी एल और वंचित समूहों के परिवारों के बच्चों के लिए पहली कक्षा में 10 सीटों के लिए निशुल्क शिक्षा देने हेतु आवेदन 3 अप्रैल से 8 अप्रैल 2025 तक मांगे है I अगर कोई अभिभावक पहली कक्षा में अपने बच्चो को इस स्कूल मे निशुल्क प्रवेश करवाना चाहते है तो कृपया अपने साथ निम्न दस्तावेज जैसे वैध बी पी एल प्रमाण पत्र, तहसीलदार द्वारा जारी किया गया आय प्रमाण पत्र , तहसीलदार द्वारा जारी किया गया जाति प्रमाण पत्र , तहसीलदार द्वारा जारी किया गया हिमाचली प्रमाण पत्र , एक पासपोर्ट साइज़ फोटो और पिछली क्लास का अंक प्राप्त प्रमाण पत्र ले कर अपने बच्चे का आवेदन विद्यालय में 3 अप्रैल से 8 अप्रैल 2025 तक जमा करवा दे I उसके उपरान्त 9 अप्रैल 10 बजे से 1 बजे सभी आवेदन कर्ता विद्यार्थियों की चयन की प्रक्रिया की जाएगी I परिणाम के बाद चयनित विद्यार्थियों के अभिभावक को चयन के बारे मे बता दिया जायेगा और परिणाम सूचि को 10 अप्रैल को नोटिस बोर्ड पर लगा दिया जायेगा I यह शिक्षा आर टी ई अधिनियम 2009 के तहत उपलब्ध करवाई जा रही है जिसका पूरा लेखा जोखा प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय की देख रेख में किया जा रहा है I
