April 30, 2025 2:31 am

राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में 9वी कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, लड़कियों ने मारी बाज़ी

[adsforwp id="60"]

अर्की
राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग ने आज कक्षा 9वी की वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए, जिसमें लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष तीन स्थान हासिल किए। स्कूल का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 100% रहा।
जिसमे प्रथम स्थान: प्रेरणा देवी (672/700 अंक)
द्वितीय स्थान: दीपिका शर्मा (661/700 अंक)
तृतीय स्थान: डिम्पल (648/700 अंक)
परिणाम घोषणा के साथ-साथ, विद्यालय में एसएमसी (स्कूल प्रबंधन समिति) की बैठक और स्कूल शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक में स्कूल विकास योजना और आपदा प्रबंधन योजना पर चर्चा की गई। अभिभावकों से अपने बच्चों को 10वीं कक्षा में प्रवेश के लिए प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय ने 1 अप्रैल से 10वीं कक्षा में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की गयी।
विद्यालय अभिभावकों से विकास योजनाओं के लिए सुझाव भी आमंत्रित किये गए।
इस अवसर पर विद्यालय की मुख्याध्यापिका और सभी शिक्षक बैठक में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Recent News

Advertisement