June 20, 2025 10:38 am

एचआरटीसी बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत

[adsforwp id="60"]

रिवालसर

नगर क्षेत्र रिवालसर में वार्ड -3 में हुए एक सड़क हादसे में एक स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान धर्म दास उम्र 58 गांव डोह, तहसील बल्ह जिला मंडी के रूप हुई है। हादसा शनिवार सायं 6बजे के करीब हुआ है। जानकारी के अनुसार धर्मदास स्कूटी पर सवार होकर रिवालसर बाजार से देहरी गल्लू की तरफ जा रहा था कि रिवालसर बाजार स्थित वार्ड -3 के पास उसकी स्कूटी अचानक स्किड हो गई इस दौरान अभागा व्यक्ति घसीटता हुआ धर्मपुर से मंडी जा रही एचआरटीसी बस के पिछले टायर की चपेट में आ गया। वह कुछ संभल पाता लेकिन पलक झपकते ही बस के टायर के नीचे उसका सिर कुचल गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की वजह दिन भर बारिश से सड़क पर हुई फिसलन बताया जा रहा। वंही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी हैडक्वाटर मंडी दिनेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस हादसे के कारणों को लेकर जांच में जुट गई है।

Leave a Reply