April 30, 2025 2:44 am

अंबेडकर भवन अर्की के वार्ड नं 7 में मनाई गई भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती

[adsforwp id="60"]

 

अर्की

अंबेडकर भवन अर्की वार्ड नं 7 में भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती अम्बेडकर महासभा अर्की द्वारा बहुत धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर डॉ भीमराव राव अम्बेडकर महासभा शिमला के अध्यक्ष प्रीतपाल मट्टू बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे व अर्की के पूर्व एसडीएम केशव राम कोहली विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलित कर व डॉ अम्बेडकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। सबसे पहले महासभा के अध्यक्ष उमालाल व उनकी टीम द्वारा मुख्यातिथि व विशेष अतिथि को शॉल टोपी व बाबा साहेब की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया गया। इस मौके पर छोटे बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई तथा कुछ बच्चों द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की जीवनी को सुंदर शब्दों में पिरोया। इस अवसर पर महासभा द्वारा रैली का आयोजन भी किया जिसमें बाबा साहब अमर रहे, शिक्षित हो, संगठित हो व अन्य स्लोगन द्वारा नारा लगाया। इस मौके पर मुख्यातिथि ने अपने सम्बोधन में कहाकि बाबा साहेब अर्थशास्त्री रहे। उन्होंने कहाकि बच्चों को उच्च से उच्चतम शिक्षा देनी चाहिये। इस मौके पर महासभ के सचिव सी डी पंवर, बी आर भाटिया, लेख राम कायथ, मंजीत भाटिया, नन्द लाल, सतीश कुमार, जगत राम, पार्वती देवी, रोशनी व पंचायतों के प्रतिनिधि महिला मंडलों के प्रधान व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Recent News

Advertisement