April 30, 2025 12:11 pm

सिगोकन गोजू-र्यू कराटे – दो इंडिया. ग्रेडिंग येल्लो टू बेल्ट्स जे डी एम कराटे अकेडमी चम्बाघाट सोलन मे कलर बेल्ट प्रतियोगिता

[adsforwp id="60"]

सोलन ( चम्बाघाट ) से पवन कुमार सिंघ

जेडीएम कराटे अकादमी चंबाघाट सोलन में आयोजित कलर बेल्ट प्रतियोगिता में कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। डॉ. अनिल कुमार ने येल्लो टू बेल्ट और काव्या ने येलो वन और मनीष निगम, सानिध्य और वैष्णवी , मोक्षार्थी ने येलो बेल्ट हासिल की। अकादमी के कोच सेंसाई योगेंद्र सिंह ने सभी विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर शिमला से सिहान पी.स. पंवार सेंसाई रेखा सिंह पंवार तथा ध्रुव पंवार प्राची पंवार मार्शल आर्ट्स विशेषज्ञों ने खिलाड़ियों को सेल्फ-डिफेंस और मार्शल आर्ट्स के बारे में जानकारी दी और नशे से दूर रहने की सलाह दी। अकादमी में नियमित प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे और खिलाड़ी आगामी प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।
अकादमी के कोच सेंसाई योगेंद्र सिंह ने अधिक से अधिक लोगो और बच्चों को सेल्फ डिफेंस सिखने और एकेडमी जॉइन करने का आग्रह किया ताकि नौजवान बच्चे नशे से दूर रहे

Leave a Reply