April 29, 2025 6:09 pm

ग्राम पंचायत गोयला मे 27 अप्रैल 2025 को रोजगार मेला

[adsforwp id="60"]

गोयला से पवन कुमार सिंघ

दून विधानसभा क्षेत्र के गोयला में 27 अप्रैल 2025 को एक रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य पहाड़ी क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। यह मेला मिशन रोजगार हिमाचल के तहत आयोजित किया जा रहा है और इसमें प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक संगठन लघु उद्योग संघ और सामाजिक संस्था हिमालया जनकल्याण समिति सहयोग कर रही है
मेले का आयोजन आपकी आवाज पटटा महलोग और श्रीकांत मैमौरियल वैल्फेयर ट्रस्ट मिलकर करेंगे।
– *स्थल और समय*: गोयला पंचायत घर में रविवार, 27 अप्रैल 2025 को आयोजित किया जाएगा।
– *उद्देश्य*: पहाड़ी क्षेत्र के युवाओं को बददी, बरोटीवाला और नालागढ़ के कारखानों में उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिलाना।
आपकी आवाज पट्टा महलोग के संचालक राजू भाई ने बताया की पहाड़ी क्षेत्र में सरकारी नौकरियों और स्वरोजगार के साधनों की कमी के कारण आर्थिक विषमता बढ़ रही है, और इस मेले का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है।
आपकी आवाज पटटा महलोग संस्था ने पहले भी पटटा महलोग में सफल रोजगार मेला आयोजित किया है।
इस मेले के आयोजन से युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल सकते हैं और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है।

Leave a Reply