संक्षिप्त रामायण(भार्गव)
भगवान कहाँ रहते हैं?
तब वाल्मीकि जी ने भगवान को रहने के 14 स्थान बताये हैं। इन स्थानों पर आपको रहना ही चाहिए प्रभु।
जिन्ह के श्रवन समुद्र समाना। कथा तुम्हारि सुभग सरि नाना। जिनके कान समुद्र की भाँति आपकी सुंदर कथा रूपी अनेक सुंदर नदियों से निरंतर भरते रहते हैं, परन्तु कभी तृप्त नहीं होते आप वहां रहिये।
जिनके नेत्र चातक की भांति आपके लिए तड़पते हैं आप उनके ह्रदय में रहो।
जिसकी जीभ हंसिनी बनी हुई आपके गुण समूह रूपी मोतियों को चुगती रहती है, हे रामजी! आप उसके हृदय में बसिए।
जिसकी नासिका प्रभु आप के पवित्र और सुगंधित पुष्पादि सुंदर प्रसाद को नित्य आदर के साथ ग्रहण करती सूँघती है और जो आपको अर्पण करके भोजन करते हैं और आपके प्रसाद रूप ही वस्त्राभूषण धारण करते हैं आप उनके ह्रदय में रहो।
जिसका मस्तक आपके चरणों में झुका हुआ रहता है आप वहां रहिये।
जिनके चरण श्री रामचन्द्रजी आप के तीर्थों में चलकर जाते हैं, हे रामजी! आप उनके मन में निवास कीजिए।
जो अनेक प्रकार से तर्पण और हवन करते हैं, दान और सेवा करते हैं आप उनके ह्रदय में रहिये।
जिनके मन में न तो काम, क्रोध, मद, अभिमान और मोह हैं, न लोभ है, न क्षोभ है, न राग है, न द्वेष है और न कपट, दम्भ और माया ही है- हे रघुराज! आप उनके हृदय में निवास कीजिए।
जो सबके प्रिय और सबका हित करने वाले हैं, जिन्हें दुःख और सुख तथा प्रशंसा बड़ाई और गाली निंदा समान है, जो जागते सोते आपको ही याद करते हैं आप उनके ह्रदय में रहिये।
जो दूसरे की सम्पत्ति देखकर हर्षित होते हैं और दूसरे की विपत्ति देखकर विशेष रूप से दुःखी होते हैं और हे रामजी! आप उनके मन में रहना।
जिनके स्वामी, सखा, पिता, माता और गुरु सब कुछ आप ही हैं, उनके मन रूपी मंदिर में सीता सहित आप दोनों भाई निवास कीजिए।
जो अवगुणों को छोड़कर सबके गुणों को ग्रहण करते हैं, ब्राह्मण और गो के लिए संकट सहते हैं, नीति-निपुणता में जिनकी जगत में मर्यादा है, उनका सुंदर मन आपका घर है। जो गुणों को आपका और दोषों को अपना समझता है, उनके ह्रदय में रहिये।
जाति, पाँति, धन, धर्म, बड़ाई, प्यारा परिवार और सुख देने वाला घर, सबको छोड़कर जो केवल आपको ही हृदय में धारण किए रहता है, हे रघुनाथजी! आप उसके हृदय में रहिए।
स्वर्ग, नरक और मोक्ष जिसकी दृष्टि में समान हैं आप उनके ह्रदय में रहिये।
अंत में कहते हैं- जाहि न चाहिअ कबहुँ कछु तुम्ह सन सहज सनेहु। बसहु निरंतर तासु मन सो राउर निज गेहु।
जिसको कभी कुछ भी नहीं चाहिए और जिसका आपसे स्वाभाविक प्रेम है, आप उसके मन में निरंतर निवास कीजिए, वह आपका अपना घर है।
फिर वाल्मीकि जी ने राम जी को कहा की आप चित्रकूट में जाकर निवास कीजिये। अब भगवान चित्रकूट गए हैं।
बोलिए श्री राम चन्द्र महाराज की जय!!