कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
भारतीय राज्य पेंशनर संघ ने मुख्य मंत्री द्वारा हिमाचल दिवस के राज्य स्तरीय समारोह मे कर्मचारियों व पेंशनरो को 3प्रतिशत महगाई भते की किस्त जो बजट सत्र मे भी की थी उसे मई से दिये जाने की घोषणा को कर्मचारी वर्ग के साथ धोख़ा करार दिया है।
कुनिहार में आयोजित प्रेस वार्ता मे संघ के प्रदेश महा मंत्री इंद्र पाल शर्मा ने कहा कि 3प्रतिशत कि यह किसत् वर्ष 2024जुलाई की है। जब की इससे पहले 2023जुलाई की 4प्रतिशत व जनवरी, 2024की, 4प्रतिशत कुल 8प्रतिशत किश्त बकाया देने को है। सरकार ने पहले की दो किश्तों को न देकर आगे वाली किश्त देकर प्रदेश मे नई ब्यवस्था शुरु की है इसे कर्मचारी वर्ग कभी भी सहन नहीं करेगा। मुख्य मंत्री को यह बताना चाहिए की पहले की 8प्रतिशत बकाया किस्त और उसकी बकाया राशि का कब भुगतान किया जायेगा। शर्मा ने कहा कि सरकार की मनसा पिछली किश्तों और उसकी बकाया राशि को डी फ्रीज करने की है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही किया जायेगा। इंद्र पाल शर्मा ने सरकार पर कर्मचारियों व पेंशनरो को आपस मे बाँटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त पेंशनर संगठन एक जुट हो कर एक मंच पर जॉइंट फ्रंट बनाकर इस कर्मचारियों व पेंशनरो की विरोधी सरकार को ऐसा सबक सिखायेगे ,जिसे वर्तमान सरकार अनेक वर्षो तक याद रखेगी।
इस अवसर पर ओम प्रकाश गर्ग, आर, पी, जोशी, रमेश योगिराज, भवानी शंकर, राजेश जोशी , गोपाल शर्मा व ओम राणा उपस्थित रहे।
