कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
कुनिहार में लंबे समय से प्रस्तावित सब तहसील भवन बनाने की माँग आज विधायक अर्की संजय अवस्थी द्वारा भूमी पूजन से पूर्ण हो गई ।करीब 1 करोड़ 90 लाख रू की लागत से सब तहसील कुनिहार का भवन तैयार होगा । भवन में नायब कोर्ट सहित मीटिंग हॉल कैंटीन व अन्य सुविधायें उपलब्ध होगी ।भवन के लिए एडमेस्ट्रेटिव अप्रूवल करीब 1 करोड़ 90 लाख रुपये तक हो सकती है । लोक निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी 1 करोड़ 31लाख 89 हज़ार रु भवन निर्माण के लिए अवार्ड किए गए है।
संजय अवस्थी ने कुनिहार क्षेत्र के लोगो को सब तहसील भवन की बधाई देते हुए कहा ,कि लोगो की लंबे समय से सब तहसील भवन की माँग को आज भूमि पूजन व नींव की खुदाई से श्री गणेश किया गया व तय समय सीमा में भवन निर्माण का कार्य पूरा करके लोगो को समर्पित किया जायेगा ।
इस दौरान कांग्रेस यूनिट कुनिहार के प्रधान राजेन्द्र शर्मा,वरिष्ठ नेता सूर्यकांत जोशी,राकेश ठाकुर ,रूप सिंह ठाकुर सहित लोक निर्माण विभाग अर्की अधिशासी अभियंता शशि पाल धीमान,सहायक अभियंता उप मंडल कुनिहार मंशा राम ठाकुर ,कनिष्ठ अभियंता पुनीत शर्मा ,खंड विकास अधिकारी कंवर तन्मय सिंह ,विपिन वर्मा तहसीलदार अर्की ,ललित गोतम नायब तहसीलदार कुनिहार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।





