December 8, 2025 5:10 am

4 मई को विधुत उपमंडल गोयला मे रखरखाव के कारण रहेगी बिजली गुल

[adsforwp id="60"]

गोयला/पवन कुमार सिंघ

विद्युत् उपमंडल, गोयला के अंतर्गत आने वाले सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विद्युत् प्रणाली मंडल हि० प्र० रा० वि० प० लि० नालागढ़ के द्वारा 220/66/33/11 के० वी० सब-स्टेशन काठा (बद्दी) का नियोजित सामान्य रख-रखाव किया जाना प्रस्तावित है। जिसके कारण दिनाँक 04 मई 2025 दिन रविवार को सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक इस उपमंडल के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी।

इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की जाती है।

(ई० सुभाष कपूर) सहायक अभियंता, विद्युत् उपमंडल, गोयला।

Leave a Reply

Advertisement