December 8, 2025 5:07 am

प्रशिक्षित बेरोजगारों के हित में सेवानिवृत आयु 1 वर्ष न बढ़ाई जाये – जीवन शर्मा

[adsforwp id="60"]

अर्की

हिमाचल प्रदेश पदोन्नत स्कूल प्राध्यापक संघ के पूर्ण प्रदेशाध्यक्ष जीवन शर्मा ने हिमाचल प्रदेश में वित्तीय संकट के मध्यनजर राज्य के कर्मचारियों कि सेवानिवृति कि आयु 1 साल बढ़ाकर 59 साल करने की केबिनेट सब कमेटी कि सिफारिश को लाखों बेरोजगारों को ध्यान में रखते हुए न मानने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया है आज प्रदेश के लाखों प्रशिक्षित बेरोजगार दिन रात मेहनत करके सरकारी नौकरी का इन्तजार कर रहे हैं।ताकि लोक सेवा आयोग,कर्मचारी चयन आयोग से प्रदेश के सभी विभागों में विशेषकर सेवानिवृति से होने वाले हजारों पदों पर रिक्तियों को भरने का मार्ग प्रशस्त हो सके। गौरतलब है कि शायद मंत्रिमंडल की आगामी बैठक में प्रदेश के कर्मचारियों पर दो बड़े फैसले लिए जाएं, पहला सेवानिवृति आयु 1 साल बढ़ाने का तथा दूसरा कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर कर्मचारियों को मिलने वाली 40 फीसदी एडवांस पैशन की सुविधा अर्थात कम्युटेशन सुविधा को बन्द करना। गौरतलब है कि वर्तमान वर्तमान सुक्खू सरकार ने वर्ष 2016 व् 2022 के मध्य सेवानिवृत कर्मचारियों को बढ़ी हुई 80 प्रतिशत ग्रेच्युटी व बढ़ी हुई कम्युटेशन पेंशन बन्द रखी है । जिसे माननीय हाई कोर्ट के निर्देशानुसार इन सेवानिवृत कर्मचारियों को आज तक प्रदान करने में सरकार वित्तीय संकट का रोना रो रही है।

Leave a Reply

Advertisement