June 18, 2025 11:35 pm

कामना बनी हैड गर्ल ।

[adsforwp id="60"]

अर्की

अर्की के पीएमश्री शहीद कैप्टन विजयंत थापर रावमापा छात्रा अर्की में हेड गर्ल के लिए मतदान करवाया गया। चुनाव अधिकारी प्रवक्ता विज्ञान कांशी राम ठाकुर ने जानकारी दी कि मतदान प्रक्रिया 7 मई को शुरू की गई थी। तथा 13 मई तक नामांकन प्रक्रिया चली। जिसमे जमा दो की दो छात्राओं कामना एवम पूर्वा शर्मा ने नामांकन दाखिल किया। 15 मई वीरवार को मतदान करवाया गया जिसमे 6 कक्षा से जमा दो की लगभग 250 छात्राओं ने मतदान में अपने मत का प्रयोग किया। दोपहर बाद मतगणना शुरू हुई जिसमें कामना ने 135 मत प्राप्त किये। तथा पूर्वा शर्मा 109 मत लेकर दूसरे स्थान पर रही। जबकि 6 मत निरस्त हुए। इस दौरान सभी छात्राओं को मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

Leave a Reply