अर्की
राजकीय प्राथमिक तथा माध्यमिक विद्यालय कोलका में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें एसएमसी सदस्यों,अभिभावकों और अध्यापकों ने भाग लिया। इस दौरान विद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्र की सफाई की गई। कार्यक्रम में एसएमसी प्रधान मनोहर लाल ने विशेष रूप से उपस्थित होकर स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके अलावा कोटली पंचायत के उपप्रधान जय प्रकाश ने भी अपने विचार साझा किए और स्वच्छता अभियान में सहयोग देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। विद्यालय प्रभारी गुलजारी लाल और यशपाल शर्मा ने भी स्वच्छता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अध्यापकों एवं कर्मचारियों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने और विद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर एसएमसी प्रधान मनोहर लाल,कोटली पंचायत उपप्रधान जय प्रकाश,माध्यमिक विद्यालय प्रभारी गुलजारी लाल,प्राथमिक विद्यालय प्रभारी यशपाल शर्मा,अध्यापक कमल किशोर,ज्योति,अश्वनी सहित अन्य अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।