प्रेस कॉन्फ्रेंस। मुख्य मंत्री के द्वारा विधान सभा बजट में प्रदेश के कर्मचारियों व पेंशनरो को महगाई भते की किश्त और 70वर्ष से 80वर्ष तक के पेंशनरो को वेतन मान की बकाया राशि का 15मई से एक मुश्त भुगतान करने की घोषणा की थी जो आज तक पूरी भी की गई। गत दिवस मीडिया मे इस विषय पर पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार से पैसा मिलेगा तब इसको दिया जायेगा। यहाँ आयोजित प्रेस वार्ता मे भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ के प्रदेश महामंत्री इंद्र पाल शर्मा कहा कि मुख्य मंत्री के एक फिर से कर्मचारी वर्ग के साथ न सिफ विश्वास घात किया व्लिक झूठ बोलने का नया रिकार्ड बनाया है। शर्मा ने कहा कि इसके लिए मुख्य मंत्री का नाम वर्ड ऑफ रिकार्ड गिनीज बुक मे दर्ज किया जाना चाहिए कियू की झूठे वादे करके सता मे आने के 27महिनो के बाद भी कर्मचारी वर्ग से झूठ बोलने और ठगने का ही का कर रहे हैं। शर्मा ने कहा कि आज महगाई की 13प्रतिशत किश्ते और उनका एरियर बकाया है तो वेतन मान का बकाया और 300करोड़ से भी अधिक चिकित्सा भतो की राशि का भुगतान नही किया गया है जब की सेंकडो पेंशनर इसके इंतज़ार मे ही स्वर्ग सिधार गए। सरकार श्वेत पत्र जारी करके बताये कि सरकार ने अपने आजतक के कार्य काल मे मुख्य मंत्री, अन्य सभी मंत्री, विधायक पूर्व विधायको के कितने राशि के मैडिकल बिलो का भुगतान किया तथा कितने पेंडिंग है। इंद्र पाल शर्मा ने कहा, कि अकेले कर्मचारी वर्ग की ही करीब 12हजार करोड़ की बकाया देने दारिया है जिसे देने मे सरकार असमर्थ लग रही है और प्रदेश मे वितीय संकट पैदा हो गया है ऐसे मे राज्य पाल महोदय को यहाँ गवर्नर राज लगाए जाने की अनुशंसा करदेने चाहिए। शर्मा ने कहा कि अब प्रदेश के सभी पेंशनर संगठन अपनी माँगो को मनवांने के लिए एकजुट होकर सरकार के खिलाफ एक बहुत बड़ा आंदोलन करने के लिए त्यार है। इस अवसर पर आर, पी, जोशी, ओम प्रकाश गर्ग, गोपाल कृष्ण शर्मा, राजेश जोशी, जगदीश चंदेल उपस्थिति रहे।
