राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया । इस आयोजन में विद्यालय परिवार के साथ-साथ वन विभाग से आए वन मित्र सुश्री भावना जी और उनके साथ आए वनरक्षक ने भी भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पोपुलर इको क्लब प्रभारी गोपाल शर्मा ने की उन्होंने बताया की पोपुलर इको क्लब द्वारा रैली निकली गई और आस-पास के लोगों को पर्यावरण दिवस और पर्यावरण को संतुलित बनाने के बारे में जागरूक किया गया I इसके उपरांत विद्यालय प्रधानाचार्य उपासना सूद ने संबोधित करते हुए बताया की पर्यावरण को सुरक्षित एवं स्वस्थ रखने के लिए सभी बच्चों को जागरूक किया गया , पेड़ों को अधिक से अधिक लगाने व पेडों को काटने पर रोक लगाने का अनुरोध किया| । भावना वन मित्र के साथ आये वन रक्षक रामचंद ने बच्चों को पर्यावरण के बारे में बहुत सी महत्वपूर्ण बातें बताई और पर्यावरण की सुरक्षा की शपथ भी दिलाई ।इस कार्यक्रम में बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता स्लोगन वह पोस्टर प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया। भाषण में सीनियर ग्रुप में मानसी कक्षा 12वीं और जूनियर ग्रुप में वंशिका आठवीं कक्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया अंत में प्रधानाचार्य सुश्री उपासना सूद जी ने कार्यक्रम में आए वन मित्र और वंरक्षकों का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने विद्यालय के समीप गांव कोटी , दुगरी में प्लास्टिक को उठाकर बोरियों में भरा ।सभी को कार्यक्रम के बाद फल वितरित किए गए। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक भी मौजूद रहे I
