June 18, 2025 11:25 pm

विश्व पर्यावरण दिवस पर राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में निकली गई जागरूकता रैली

[adsforwp id="60"]

अर्की

विश्व पर्यावरण दिवस पर राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में निकली गई जागरूकता रैली,और आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताएं। 05 जून2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में जागरूकता रैली और विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों और अध्यापकों ने विद्यालय परिसर से चौरंटू तक नारे लगाते हुए पर्यावरण की सुरक्षा की रैली निकाली। जिसमें उन्होंने पर्यावरण सुरक्षा के लिए आम जनता को जागरूकता का संदेश दिया। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रमों के अंतर्गत नारा लेखन ,पेंटिंग,स्लोगन लेखन,और प्रश्नोत्तरी जैसी प्रतियोगिताएं करवाई गई। साथ ही भूकंप जैसी आपदा से बचने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया ।इन प्रतियोगिताओं में भारत स्काउट एंड गाइड तथा यूथ एंड इको क्लब और जूनियर रेड क्रॉस क्लब के छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को विद्यालय मुख्याध्यापिका मनोरमा चड्ढा जी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।और कहा इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यालय में करने से छात्रों का सर्वांगीण विकास निश्चित है। इन सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए विद्यालय के पूरे स्टाफ की पूर्ण सहभागिता रही।

Leave a Reply