चंडी,
पवन कुमार सिंघ
वी.एस.एल.एम. शिक्षण महाविद्यालय चंडी (सोलन) में आज निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर बी.एड. , डी.एल.एड. के प्रशिक्षुओ एवं कॉलेज के समस्त स्टाफ ने संयुक्त रूप से आध्यात्मिक श्रद्धा भाव के साथ शीतल पेय पदार्थ की छबील लगाई गई। इस पुनीत आयोजन में सभी को शीतल जल और भुने चने वितरित किए गए।
इस अवसर पर कॉलेज संस्थापक अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा ,कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव चंद्र मोहन शर्मा एवं महाविद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजमणि शर्मा ने निर्जला एकादशी के आध्यात्मिक महत्व को दर्शाते हुए कहा कि—“निर्जला एकादशी पर जल सेवा की परंपरागत धार्मिकपरंपरा का निर्वiहनकरते हुए लोगों को शीतल जल वितरित करना केवल परंपरा नहीं, यह सभी के हृदय में संस्कार, सहानुभूति और संवेदनशीलता की धारणा को गहराई देता है।”
सभी ने सेवा के इस कार्य को पूर्ण श्रद्धा एवं उत्साह के साथ संपन्न किया, जिसमें महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों में संजीव चौहान, हुक्मी दत,निशा चौहान, सपना चौहान ,कुसुम लता शर्मा महेश शर्मा ,अनुराधा ठाकुर तनुजा शर्मा, हितेश शर्मा ,रितिका शर्मा ,मनीषा, सरोज के साथ-साथ बीएड एवं डीएलएड के समस्त प्रशिक्षुओ ने अपनी पुनीत एवं सक्रियसहभागिता सुनिश्चित की।