पट्टा महलोग
पवन कुमार सिंघ
पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन पट्टा-महलोग इकाई की मासिक बैठक जिया लाल ठाकुर की अध्यक्षता में पट्टा महलोग में सम्पन्न हुई। बैठक में सरकार के प्रति पेंशनरों के देय भत्तों की अदायगी नहीं होने पर भारी आक्रोश देखा गया। इकाई के अध्यक्ष जिया लाल ठाकुर ने कहा कि हम पेंशनरों के साथ सबसे बड़ा अन्याय तो पेंशनर के उस वर्ग के साथ हुआ है। जो जनवरी 2016 से जनवरी 2022 के बीच सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्हें संशोधित वेतनमान के अनुसार ना तो आजतक इस अवधि का पुरा पेंशन एरियर मिला है और ना ही लिव-इन कैशमैंट, ग्रेच्युटी, कम्यूटेशन लाभ मिला है। जब जनवरी 2016 से पूर्व और जनवरी 2022 के पश्चात सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को यह पैसा सेवानिवृत्ति पर एक मुश्त मिल चुका है तो जनवरी 2016 से जनवरी 2022 की अवधि में सेवानिवृत्त हुए पेंशनर्स के साथ ऐसा क्रूरता पुर्ण व्यवहार क्यों? वर्तमान सरकार को बनें हुए लगभग ढाई वर्ष का कार्यकाल बीत चुका है। परन्तु बार बार आग्रह करने पर ना तो सरकार द्वारा पेंशनर्स की संयुक्त सलाहकार समिति का गठन किया गया और ना ही पेंशनरों को बातचीत के लिए बुलाया है। जब तक सरकार के साथ पेंशनर्स की बैठक ही नहीं होगी तब तक पेंशनर्स की समस्याओं का सौहार्दपूर्ण तरीके से हल कैसे निकल सकता है। बैठक में महंगाई भत्ते की किश्तों का एरियर की शीघ्र भुगतान की मांग सरकार से की गई। इसके अतिरिक्त जुलाई 2023 से जनवरी 2025 तक की महंगाई भत्ते की किश्तें देय है। उनके यथाशीघ्र भुगतान की मांग सरकार से की गई। बैठक में सरकार से यह मांग भी की गई कि काफी समय से पेंशनरों के चिकित्सा बिलों का भुगतान नहीं हुआ है इसके लिए भी सरकार शीघ्र बजट का प्रावधान करने की कृपा करें।
इस अवसर पर इकाई के महासचिव देव करण कौशल, कोषाध्यक्ष ए आर भाटिया, चण्डी -घड़सी इकाई के अध्यक्ष पुर्ण चन्द वर्मा, प्रैस सचिव गुलाब सिंह ठाकुर, कमल शर्मा, राजेन्द्र कुमार ठाकुर, रेवती देवी, गीता राम, जगदीश चंद, लच्छी राम ठाकुर, बृज लाल, सीताराम, लच्छमी चन्द, रती राम, सुन्दर लाल, धर्म सिंह इत्यादि गणमान्य पेंशनर मौजूद रहे।