कुनिहार
भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ जिला सोलन कार्यकारिणी की त्रैमासिक बैठक जो दिनांक 20-06-2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे रामशहर इकाई के साथ होना निश्चित की गई थी परंतु किन्हीं अपरिहार्य कारणों से अब रामशहर की बजाए कुनिहार में हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह कुनिहार में बाबू राम ठाकुर जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी जिसमें इंदर पाल शर्मा राज्य महामंत्री भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ हिमाचल प्रदेश विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। बैठक का तिथि व समय वही रहेगा। मीटिंग की प्रबंध व्यवस्था कुनिहार इकाई द्वारा की जाएगी तथा जिला की सभी इकाइयां यथासंभव सहयोग करेंगी। सभी इकाई अध्यक्ष व महामंत्री इस बैठक में पहुंचना सुनिश्चित करें साथ ही 5-5 सदस्य कम से कम हर यूनिट से बैठक में पहुंचना जरूरी है। जिला कार्यकारिणी के समस्त चुने हुए सदस्य और नामित किए गए वरिष्ठ सदस्य भी मीटिंग में अवश्य पहुंचे ताकि सभी की व्यक्तिगत मुलाकात भी हो सके और बैठक में संयुक्त रूप से पेंशनर्स के कल्याण हेतु उचित कदम उठाए जा सके।
