June 15, 2025 7:31 am

सी एच सी पट्टा महलोग अस्पताल की बिल्डिंग बनी शॉपिस डाक्टरों और स्वास्थ्य सुविधा का आभाव

[adsforwp id="60"]

पट्टा महलोग
पवन कुमार सिंघ

दून विधानसभा के अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्र के
पट्टा महलोग में स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में मेडिकल स्टाफ की कमी को लेकर सरकार के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि सरकार 10 दिनों के भीतर सीएचसी में पर्याप्त स्टाफ की नियुक्ति करे, अन्यथा वे चक्का जाम करने को मजबूर होंगे। स्थानीय लोगो ने स्वास्थ्य सुविधा के मुद्दे पर चर्चा की । लोगों ने बताया कि पहले इस अस्पताल में डिलीवरी केसों में जिला सोलन में अव्वल माना जाता था और अस्पताल को पुरस्कार भी मिला था। लेकिन आज यहां न तो प्रॉपर डॉक्टर हैं और न ही स्वास्थ्य सुविधा। जो डॉक्टर हैं वे डेपुटेशन पर हैं और अस्पताल में प्राथमिक उपचार भी नहीं है। जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं न ही अस्पताल मे पूरा स्टॉफ है लोगों ने बताया की 32 पदो मे से लगभग 22 पद खाली है
CHC पट्टा महलोग में विभिन्न पदों के बारे में है:

  1. मेडिकल ऑफिसर – 1
  2. मेडिकल ऑफिसर डेंटल – 1
  3. नर्सिंग ऑफिसर – 1
  4. फार्मेसी ऑफिसर – 1
  5. क्लास 4 – 1
  6. मिडवाइफ – 1
  7. लैब असिस्टेंट – 1
  8. एमसीएच सुपरवाइजर – 1
  9. डेंटल मैकेनिक – 1
  10. स्वीपर (आरकेएस के माध्यम से) – 1
    मुद्दे की बातें:
    अस्पताल में डॉक्टरों और स्वास्थ्य सुविधा की कमी जरूरी सामग्री की अनुपलब्धता स्थानीय लोगों ने दून विधायक, सरकार और स्वास्थ्य मंत्री से जल्द से जल्द खाली पदों को भरने का आग्रह किया है।
    स्थानीय लोगों की मांग अस्पताल में डॉक्टरों और स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था करना जरूरी सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करना खाली पदों को भरना समस्याओं का प्रभाव मरीजों को सोलन, नालागढ़, शिमला या पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया जाता है, जिससे मरीज की स्थिति और खराब हो सकती है अगर अस्पताल में प्रॉपर डॉक्टर और स्वास्थ्य सुविधा मिले तो लगभग 12 से 14 पंचायतों को काफी फायदा होगा आंदोलन की चेतावनी स्थानीय लोगों ने 10 दिन के अंदर खाली पदों को भरने को कहा है, नहीं तो आंदोलन करना पड़ेगा इस प्रदर्शन में शामिल युवाओं, महिलाओं और पुरुषों में सरकार के प्रति भारी नाराजगी देखी गई। स्थानीय निवासी राजकुमार शर्मा प्रज्ज्वल गुप्ता, आशीष शर्मा, मंजू शर्मा, प्रदीप गुप्ता, लकी, गुरुमेल चौधरी, मान सिंह मेहता, विनोद शर्मा, दुर्गावती, पिंकी, पम्मी और श्रीकांत मैमोरियल अस्पताल, बद्दी के एमडी अंशु शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे इस प्रदर्शन में लोगों ने अपने क्षेत्र की सुविधा के लिए एकता दिखाई और सरकार से जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आग्रह किया। “आपकी आवाज पट्टा महलोग” समय-समय पर स्थानीय समस्याओं को उठाती रहती है।

Leave a Reply