अर्की
अर्की उपमंडल में लगभग चौसठ वर्षो से चला आ रहा प्रसिद्ध महावीर दंगल इस वर्ष 14 जून शनिवार को बड़ी धूमधाम से लोकनिर्माण विभाग द्वारा करवाया जा रहा है।ज्ञात रहे कि यह दंगल वर्ष 1962 से चल रहा है। इंजीनियर एसोसिएशन हिमाचल के संयोजक व संस्थापक इंजीनियर एल आर कौंडल ने जानकारी देते हुए कहा कि दंगल की पूर्व संध्या में हनुमान पूजन किया जाएगा। एवम शनिवार को सर्वप्रथम हनुमान जी के ध्वज का पूजन करने के पश्चात शोभा यात्रा लोकनिर्माण विभाग कार्यालय से नए बस स्टैंड , हनुमान मंदिर होते हुए चौगान मैदान जाएगी। उसके पश्चात चौगान मैदान में दंगल 3 बजे दंगल आरम्भ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दंगल में हिमाचल के अलावा पंजाब हरियाणा दिल्ली चंडीगढ़ व उत्तर प्रदेश के नामी पहलवान भाग ले रहे है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में केवल अर्की उपमंडल में ही लोकनिर्माण विभाग दंगल करवाता है।