June 15, 2025 7:38 am

अर्की के बाड़ी धार वाली सड़क बदहाल,लोगो ने मेले से पूर्व ठीक करने का की मांग

[adsforwp id="60"]

अर्की

अर्की तहसील का ऐतिहासिक बाड़ीधार मेला जो स्थानीय देव स्वरूप पाँच पांडव भाइयों के मिलन के अवसर के रूप में सर्यान्ज पंचायत के बाड़ी धार नामक सुरमई वनों के बीच स्थापित शिव मंदिर प्रांगण में राजाओं के समय से आषाढ़ मास की सक्रांति को प्रति वर्ष मनाया जाता रहा है। वह मेला आज सरकार व लोकनिर्माण विभाग की लचर कार्यशैली के चलते आज दुर्घटनाओं का आह्वाहन कर रहा है। बुनियादी सुविधाओं की घोर अनदेखी का शिकार बन रहा है। ज्ञात रहे कि यह मेला धार्मिक आस्था, लोक संस्कृति और सामाजिक समरसता को दर्शाता है। इस मेले में अर्की तहसील की 26 पंचायतों के श्रद्धालु भाग लेते हैं। इसके अलावा साथ लगते राज्यो के श्रद्धालु भी यहां पहुंचते है।
साथ ही इस मेले में अन्य राज्यो के व्यापारी अपनी वस्तुएँ बिक्री के लिए लाते है।जिससे पंचायत व सरकार के खजाने में भी वृद्धि होती है। परंतु आज इस मेले के मुख्य आकर्षण पांच पांडव मिलन के उत्सव के मात्र छः दिन रह गए है। परंतु सर्यान्ज से बाड़ी धार तक सड़क की हालत इतनी खराब है कि कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है। ज्ञात रहे कि ज्यादातर लोग निजी छोटी गाड़िया लेकर आते है। परंतु इस समय जो सड़क की हालात है। वह पैदल चलने वालों के लायक भी नही है। जबकि इस सड़क।पर छोटी गाड़ियां स्कूटर मोटरसाइकिल का आवागमन मेले वाले दिन बहुत ज्यादा होता है। लेकिन जब इस सड़क मार्ग पर चलना जानलेवा सिद्ध होगा। क्योकि एक बारिश पड़ते है। लोगो ने मांग की है कि मुख्य मेले से पूर्व शीघ्र ही इस सड़क को दुरुस्त किया जाए।

राजेश सेठी सहायक अभियंता लोकनिर्माण विभाग अर्की से बात करने पर उन्होंने कहा कि विभाग लोगो की सुविधा के लिए शीघ्र ही पैच कार्य शुरू कर रहा है। मेले से पूर्व कार्य पूर्ण हो जाएगा।

Leave a Reply