अर्की
शाला घाट स्थित विश्वकर्मा मंदिर परिसर में हरिजन सेवक संघ एवं हरिजन कल्याण समिति के सौजन्य से संत कबीर की पावन जयंती मनाई गई इस अवसर पर संस्था के अधिकारियों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पीत कर विधि विधान से दीप प्रज्वलित करके संतो महापुरुषों के जीवन चरित्र को जीवन में डालने का संकल्प लिया गया। तथा पूरे हरिजन समाज को संगठित एवं उन्नत करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष चुन्नीलाल बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाशचंद भाटिया, उपाध्यक्ष ललित मोहन कश्यप, सचिव प्रेमचंद धीमान, जिला सोलन के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग, नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष बलिराम संख्यान, खनलग पंचायत के अध्यक्ष बलदेव सिंह, पलानिया पंचायत के अध्यक्ष गोपाल ने श्रद्धा सुमन अर्पित कीये