राजकीय महाविद्यालय अर्की में सत्र 2025 – 26 के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। सभी विद्यार्थी महाविद्यालय की वेबसाइट Website: www.gcarki.hp.gov.in पर लॉगिन करके अपने आवेदन पत्र भरें। डॉक्टर राजन तनवर एसोसिएट प्रोफेसर एवं मिडिया प्रभारी राजकीय महाविद्यालय अर्की ने प्रेस व्यान जारी कर बताया कि विद्यार्थी महाविद्यालय के पेमेंट गेटवे इंटीग्रेशन के माध्यम से निर्धारित फीस जमा करवा सकते हैं। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए महाविद्यालय के बीसीए ब्लॉक में साइबर कैफे खुला रहेगा। सभी विद्यार्थी प्रवेश प्रक्रिया संबंधी औपचारिकताएं इस साइबर कैफे में पूर्ण करवा सकते हैं। वर्तमान समय में राजकीय महाविद्यालय अर्की में सभी संकायों का पर्याप्त प्रशिक्षित स्टाफ उपलब्ध है इसलिए अधिक से अधिक विद्यार्थी महाविद्यालय में 19 जून , 2025 से पहले अपने आवेदन पत्र ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से निर्धारित फीस के साथ जमा करवा दें।
महाविद्यालय में इस सत्र से बीसीए विभाग में 40 सीट उपलब्ध होंगी। जिसमें 20 सीट्स सब्सिडाइज्ड और 20 सीट्स नॉन सब्सिडाइज्ड होंगी।