July 13, 2025 11:07 pm

राजकीय महाविद्यालय अर्की में सत्र 2025-26 के लिये ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ

[adsforwp id="60"]

अर्की

राजकीय महाविद्यालय अर्की में सत्र 2025 – 26 के लिए ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 19 जून, 2025 निर्धारित की गई है। 20 जून, 2025 को 5:00 बजे तक मेरिट सूची लगा दी जाएगी। यह जानकारी डॉ राजन तनवर एसोसिएट प्रोफेसर एवं मिडिया प्रभारी, राजकीय महाविद्यालय अर्की ने दी है। महाविद्यालय प्राचार्या सुनीता शर्मा ने सभी पात्र छात्रों के अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए अपने बच्चों से आवेदन करवाएं। वर्तमान समय में महाविद्यालय में सभी संकायों का पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध है । इस सत्र से बीसीए संकाय में 40 सीट भरी जाएंगी । जिसमें से 20 सब्सिडाइज्ड तथा 20 नॉन सब्सिडाइज्ड होंगी।

Leave a Reply

Recent News

ग्राम पंचायत रौडी व अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट के संयुक्त तत्वावधान में महर्षि मार्कण्डेश्वर यूनिवर्सिटी और हॉस्पिटल सोलन के सहयोग से पंचायत भवन रौड़ी में एक निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

ग्राम पंचायत रौडी व अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट के संयुक्त तत्वावधान में महर्षि मार्कण्डेश्वर यूनिवर्सिटी और हॉस्पिटल सोलन के सहयोग से पंचायत भवन रौड़ी में एक निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

Advertisement