July 13, 2025 11:44 pm

श्रीमणिमहेश यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए पूरा इंतजाम

[adsforwp id="60"]

चम्बा/पवन

चंबा के भरमौर स्थित मणिमहेश झील हिंदुओं और शिव भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है
उपायुक्त चंबा ने अधिकारियों से की चर्चा, एनजीटी के नियम अपनाने पर जोर
उत्तरी भारत की प्रसिद्ध श्रीमणिमहेश यात्रा-2025 की तैयारियों को लेकर मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मणिमहेश यात्रा के दौरान प्रशासनिक दायित्वों तथा श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुख-सुविधाओं के बारे विस्तृत विचार-विमर्श किया। बैठक में श्रीमणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं के दृष्टिगत कानून व्यवस्था, सडक़ों की मरम्मत संबंधी कार्यों, परिवहन सुविधा, यातायात व पार्किंग प्रबंधन, साफ-सफाई, श्रद्धालुओं के पंजीकरण, भोजन तथा रहने संबंधी व्यवस्थाओं, जलापूर्ति, चिकित्सा सुविधा, विद्युत एवं ऊर्जा संबंधी आवश्यकताओं, दूरसंचार व सूचना प्रणाली, संभावित आपदा की स्थिति में बचाव कार्यों के अलावा पर्यटन को बढ़ावा देने संबंधी गतिविधियों बारे विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल ने कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों की अनुपालन सुनिश्चित करने बारे विस्तृत चर्चा की गई तथा यह निर्णय लिया गया कि एनजीटी के आदेशों अनुरूप यात्रा मार्ग पर शौचालय व स्वच्छता संबंधी प्रबंधों तथा व्यावसायिक गतिविधियों के बारे में बनाएं गए नियमों की अनुपालना सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154 भरमौर से लेकर बग्गा तक टायरिंग का कार्य तीव्र गति से पूरी की जाएगी

Leave a Reply

Recent News

ग्राम पंचायत रौडी व अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट के संयुक्त तत्वावधान में महर्षि मार्कण्डेश्वर यूनिवर्सिटी और हॉस्पिटल सोलन के सहयोग से पंचायत भवन रौड़ी में एक निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

ग्राम पंचायत रौडी व अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट के संयुक्त तत्वावधान में महर्षि मार्कण्डेश्वर यूनिवर्सिटी और हॉस्पिटल सोलन के सहयोग से पंचायत भवन रौड़ी में एक निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

Advertisement