July 13, 2025 10:21 pm

बढलग से कुनिहार सड़क की स्थिति बहुत ख़राब

[adsforwp id="60"]

चंडी
पवन सिंघ

बढलग से कुनिहार सड़क की स्थिति बहुत खराब है, जिससे यातायात और जनमानस की सुरक्षा खतरे में है। यह सड़क दून विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है और नालागढ़-शिमला मुख्य सड़क है। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण सड़क की स्थिति और भी खराब हो गई है। वर्ष 2023 की आपदा में सड़क के किनारे की जगह पूरी तरह धंस चुकी है और पहाड़ी खिसकने से सड़क और भी खतरनाक हो गई है।
समस्या के कारण:

  • लोक निर्माण विभाग की लापरवाही: विभाग की अनदेखी के कारण सड़क की स्थिति खराब हो रही है।
  • पहाड़ी खिसकना: पहाड़ी खिसकने से सड़क और भी खतरनाक हो गई है।
  • अपर्याप्त रखरखाव: सड़क की नियमित जांच और मरम्मत न होने से स्थिति और भी खराब हो रही है।
    समाधान:
  • तत्काल मरम्मत: सड़क की तत्काल मरम्मत करना आवश्यक है।
  • नियमित जांच: सड़क की नियमित जांच और रखरखाव करना जरूरी है।
  • विभागीय कार्रवाई: लोक निर्माण विभाग को इस मुद्दे पर कार्रवाई करनी चाहिए और सड़क की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।
    एसडीओ कुनिहार और जेेई मान को सड़क की देखभाल करने में असमर्थता के कारण इस मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए और सड़क की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।

Leave a Reply

Recent News

ग्राम पंचायत रौडी व अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट के संयुक्त तत्वावधान में महर्षि मार्कण्डेश्वर यूनिवर्सिटी और हॉस्पिटल सोलन के सहयोग से पंचायत भवन रौड़ी में एक निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

ग्राम पंचायत रौडी व अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट के संयुक्त तत्वावधान में महर्षि मार्कण्डेश्वर यूनिवर्सिटी और हॉस्पिटल सोलन के सहयोग से पंचायत भवन रौड़ी में एक निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

Advertisement