चंडी (अर्की) विद्यालय ने हर्षोल्लास से मनाया चतुर्थ मां सरस्वती स्थापना दिवस। 19 जून 2025 को पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी (अर्की ) ने चतुर्थ मां सरस्वती स्थापना दिवस हर्षोल्लाह से मनाया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने शिरकत की, जिनके सुपुत्र पवन की याद में इस मंदिर की स्थापना की गई है। उनकी पुण्यतिथि पर 2 मिनट का मौन भी रखा गया। हाल ही में गौरव चंडी (अर्की) विद्यालय के छात्र ने नीट की परीक्षा में 557/ 720 अंक हासिल कर न केवल परिवार बल्कि विद्यालय व पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बता दे कि गौरव ने इस परीक्षा के लिए कहीं से भी कोचिंग नहीं ली है। गौरव को विद्यालय परिवार ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जीवविज्ञान के प्रवक्ता अनिल अरोड़ा ने गौरव की इस उपलब्धि पर 11000 रु. की राशि अपनी तरफ से प्रदान की। गौरव ने अपनी सफलता का श्रेय अध्यापकों व अपने माता-पिता को दिया है। गौरव व अन्य विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि कड़ी मेहनत व लग्न से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। ऐसा ही गौरव व पूर्व छात्रों ने बोर्ड की मेरिट में स्थान दिलाकर इस विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर नशा निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत डीएसपी संदीप शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नशे से दूर रहने की सलाह व विस्तृत जानकारी दी। गौरतलब हो कि संदीप शर्मा ने चंडी (अर्की) विद्यालय को गोद लिया है। एसएमसी अध्यक्ष टेक चंद ने पूर्व प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता का स्वागत किया।विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या अमिता कौशल ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सेवड़ा चंडी के उप प्रधान तुलसीराम, रामकृष्ण, गौरव, उसके माता-पिता व पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
