सोलन
पवन सिंघ
हिमाचल में पांच दिन बारिश का ऑरेंज अलर्ट,
दो दिन में मानसून भी करेगा एंट्री, राज्य में इस बार ज्यादा बरसेगा अंबर अगले दो दिन में मानसून हिमाचल पहुंच जाएगा। मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान में कहा गया है कि हिमाचल में अगले पांच दिन भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वानुमान कहता है कि राज्य के कुछ हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मानसून की हलचल अगले दो दिनों में दिखाई देगी। मौसम विभाग ने 20 से 25 जून के बीच राज्य के निचले पहाड़ी और मैदानी से लेकर मध्य पहाड़ी क्षेत्रों तक एक दो स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की है। ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी के साथ यह बताया गया है कि 21 से 23 जून के दौरान उन और बिलासपुर में, जबकि 21 और 22 जून को हमीरपुर, शिमला और सिरमौर में भारी वर्षा होने की संभावना है। 22 जून को लगभग पांच जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट है। ये जिले ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और सिरमौर हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अभी मानसून राजस्थान के बाड़मेर, जोधपुर, जयपुर, ग्वालियर, सोनभद्र, बलिया से होकर गुजर रही है। इसके अगले दो-तीन दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ाने की संभावना है। यही कारण है कि राज्य में 20 से 25 जून के बीच बारिश का दौरा जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार हिमाचल में मानसून औसत से ज्यादा होगी। राज्य सरकार ने मानसून के दौर से निपटने के लिए अपने स्तर पर तैयारी पूरी कर ली है। हिमाचल में 2023 की बरसात में मानसून के दौरान बहुत नुकसान हुआ था। यही वजह है कि सारे सरकारी अमले को अब अलर्ट पर रखा गया है।