December 7, 2025 11:41 am

बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार ने मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

[adsforwp id="60"]


कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार ने 21 जून 2025 को अन्तर्राष्ट्रीय योग
दिवस मनाया I जानकारी देते हुए ए एन ओ अमर देव ने बताया की विद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया उन्होंने बताया की यह योग दिवस विद्यालय के प्रांगण में शारीरिक शिक्षिका अरुणा शर्मा, एन एस एस प्रभारी पूनम शर्मा, स्कॉउट एंड गाइड्स कप्तान पिंकी कुमारी, एन सी सी एएनओ अमर देव एवं विद्यालय के समस्त अध्यापक वर्ग द्वारा आयोजित किया गया I शारीरिक शिक्षिका अरुणा शर्मा ने सभी बच्चों को विभिन्न प्रकार के योग आसन करवाए I विद्यालय अध्यक्ष ने सभी बच्चों को योग दिवस की बधाई दी I इस योग क्रियायों मे लगभग 200 बच्चों ने जिसमे एन०सी०सी० केडेट , एन एस एस स्वयंसेवियों, स्काउट एंड गाइड और लायन इको क्लब के बच्चो और इसके प्रभारियों ने भी योग मे भाग लिया I इस योग दिवस पर सभी बच्चों को योग के महत्व से अवगत करवाया गया | इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक वर्ग भी मौजूद थे I अंत में सभी बच्चो को रिफ्रेशमेंट मे फल बांटे गए ।

Leave a Reply