December 7, 2025 11:41 am

गणपति एजुकेशन सोसायटी ने विशेष बच्चों के संग मनाया विश्व योग दिवस ।

[adsforwp id="60"]


कुनिहार
गणपति एजुकेशनल सोसाइटी कुनिहार द्वारा आयुष विभाग के साथ मिलकर तथा राष्ट्रीय न्यास व स्पेशल ओलम्पिक भारत की प्रेरणा से विश्व योग दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन से किया गया।उपस्थित लोगों का स्वागत अंजना ठाकुर ने किया।आयुष विभाग से डॉ० हेमा कश्यप (AMO)ने अपने वक्तव्य में बताया कि साल 2025 के लिए जो योग थीम रखा गया है वह है” एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य “जो बताता है कि हमारी सेहत और धरती की सेहत एक दूसरे से जुड़ी हुई है। उन्होंने योग प्रशिक्षक गोपाल के साथ उपस्थित लोगों को योगासन एवं प्राणायाम करवाए जिसमें मुख्यत: शिथिलीकरण आसन, प्राणायाम, बॉन्डिंग आसन,बैठ कर किए जाने वाले आसन, नाड़ी शोधन इत्यादि आसन करवाए गए तथा उन्होंने अच्छे स्वस्थ्य के लिए आहार विहार के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। सोसाइटी के डायरेक्टर रोशन लाल शर्मा ने अपने धन्यवाद भाषण में आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया तथा उपस्थित लोगों को प्रतिदिन योगासन एवं प्राणायाम के लिए प्रेरित किया और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करवाए जाएंगे ताकि हमारे इस भारतीय बहुमूल्य ज्ञान का लाभ दिव्यांग एवं समाज के अन्य लोगों को भी मिल सके। उन्होंने कहा की इस कार्यक्रम में संस्था से जुड़े दिव्यांग बच्चे, बच्चों के अभिभावक,बी.एल. सेंट्रल पब्लिक सिनियर सेकेंडरी स्कूल कुनिहार की छात्राएं ,शारीरिक शिक्षिका अरुणा शर्मा समाज के प्रतिष्ठित लोग,संस्था के स्टाफ में सुरेंद्र कुमार,बालक राम,चंद्रकांता,अनिता तथा रमा शर्मा और विशेष शिक्षिका ज्योति सहित 100 लोगों ने भाग लिया।अंत में सभी बच्चों और अभिभावकों को फल वितरित किए गए।

Leave a Reply