दाड़लाघाट: हिमाचल आज तक (ब्यूरो)
प्रदेश में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान बुधवार को दाड़लाघाट में एक दिवसीय जागरूकता शिवर का आयोजन किया गया। जिसमें दाड़ला क्षेत्र के आसपास के दवाई विक्रेताओं ने भाग लिया और नशीली दवाओं के दुरूपयोग के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई। दवा निरीक्षक अर्की राकेश कौशल ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरों और इसके दूष प्रभावों पर चर्चा की। और उन्होंने नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करने और अवैध दवाओं को नष्ट करने के तरीकों को भी बताया। कौशल ने कहा कि ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत मेडिकल स्टोर के पास रिकॉर्ड अधूरा पाए जाने पर स्टोर को सील किया जाएगा। इस मौके पर राजेश गुप्ता, मुकेश शर्मा,अनिल गुप्ता, नरेश शर्मा, अमित, रोशन, मनु, शुभम, मनोज, अंजली आशीष गुप्ता, पूनम, राकेश व नीलम शर्मा सहित अन्य दवाई विक्रेता भी उपस्थित रहे।





